Ganesh Visarjan 2025: पूरे देश में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार 10 दिन तक यानी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा. भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय भोग मोदक अर्पित किया जाता है. इसके बाद परंपरा के अनुसार, गणेश उत्सव के बाद विघ्नहर्ता को सम्मान के साथ विदा किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर गणेश उत्सव के बाद विसर्जन क्यों किया जाता है? Ganesh Visarjan 2025: Why is the idol immersed in water after Ganesh Utsav? What is the story behind it? |
#ganpativisarjan2025 #ganeshutsav #ganpativisarjan #ganpativisarjan #ganpativisarjanvideo #ganpativisarjanpuja #anantchaturdashi2025 #anantchaturdashipuja
~PR.114~HT.408~ED.120~